8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने हाल ही में 8वें वेतन आयोग के Terms of Reference (ToR) यानी काम करने के तरीके और दिशा-निर्देशों की घोषणा की है। इसके साथ ही कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं कि अगले कुछ सालों में उनके वेतन, भत्तों और पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। आयोग को अपनी सिफारिशें सरकार को 18 महीनों के अंदर यानी अप्रैल 2027 तक सौंपनी होंगी। उसके बाद इस रिपोर्ट पर लेबर और फाइनेंस मिनिस्ट्री अप्रूवल देगी। इसके बाद ये कैबिनेट से अप्रूव होकर लागू किया जाएगा। यानी साल 2027 की दिवाली तक ही 8वां वेतन आयोग लागू हो पाएगा। हालांकि, 8वां वेतन आयोग कब से लागू माना जाएगा ये सरकार पर निर्भर करता है।
