IRCT: भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। 28 अक्टूबर 2025 से अब सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच रिजर्व्ड ट्रेन टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को आधार ऑथेंटिकेशन कराना जरूरी हो गया है। यह फैसला ट्रेन टिकट बुकिंग में हो रहे फर्जीवाड़े और एक साथ कई टिकट बुक करने की गड़बड़ी को रोकने के लिए लिया गया है।
