Get App

IRCTC का नया नियम, बिना आधार नहीं बुक कर पाएंगे सुबह 8 से 10 बजे तक ट्रेन टिकट

IRCT: भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। 28 अक्टूबर 2025 से अब सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच रिजर्व्ड ट्रेन टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को आधार ऑथेंटिकेशन कराना जरूरी हो गया है

Edited By: Sheetalअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 1:23 PM
IRCTC का नया नियम, बिना आधार नहीं बुक कर पाएंगे सुबह 8 से 10 बजे तक ट्रेन टिकट
IRCTC: भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है।

IRCT: भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। 28 अक्टूबर 2025 से अब सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच रिजर्व्ड ट्रेन टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को आधार ऑथेंटिकेशन कराना जरूरी हो गया है। यह फैसला ट्रेन टिकट बुकिंग में हो रहे फर्जीवाड़े और एक साथ कई टिकट बुक करने की गड़बड़ी को रोकने के लिए लिया गया है।

अब सिर्फ आधार वेरीफाइड यूजर्स ही बुक कर पाएंगे टिकट

भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि 28 अक्टूबर 2025 से हर दिन सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच केवल आधार से वेरीफाइड यूजर ही आरक्षित टिकट बुक कर सकेंगे। यह समय स्लॉट ट्रेन टिकट बुकिंग का सबसे बिजी समय होता है, जब फेमस ट्रेनों के टिकट खुलते ही कुछ मिनटों में खत्म हो जाते हैं।

इन दो घंटों में टिकटों की भारी मांग के कारण कई बार ऑटोमेटेड बुकिंग सॉफ्टवेयर या एजेंट्स की फर्जी टिकट बुकिंग की शिकायतें आती हैं। नए नियम के तहत सिर्फ आधार से वैरिफाइड यूजर्स को ही टिकट बुकिंग की इजाजत होती है। ऐसे करके रेलवे ट्रेन बुकिंग में हो रही गड़बड़ियों को रोकना चाहता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें