Get App

SIP Calculator: ₹5000 की SIP से कैसे बनेगा ₹10 लाख का फंड, कितना लगेगा समय?

SIP Calculator: क्या सिर्फ ₹5,000 की SIP से ₹10 लाख का फंड बन सकता है? जानिए कैसे अलग-अलग रिटर्न रेट और निवेश रणनीति से आप यह पा सकते हैं। साथ ही, इसमें कितना रिस्क रहेगा और किन बातों का ध्यान रखना होगा।

Suneel Kumarअपडेटेड May 25, 2025 पर 5:07 PM
SIP Calculator: ₹5000 की SIP से कैसे बनेगा ₹10 लाख का फंड, कितना लगेगा समय?
अगर आप ₹5,000 के साथ SIP करते हैं, तो Large & Mid Cap या Flexi Cap Funds अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

SIP Calculator: अगर आप हर महीने ₹5,000 की SIP (Systematic Investment Plan) करते हैं, तो क्या आप ₹10 लाख का फंड बना सकते हैं? जवाब है- हां, बिल्कुल बना सकते हैं। लेकिन ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने साल तक निवेश करते हैं और आपको उस पर कितना रिटर्न मिलेगा।

SIP में कितना रिटर्न संभव?

SIP में मिलने वाला रिटर्न फिक्स नहीं होता। यह काफी हद तक बाजार की चाल पर निर्भर करता है। लेकिन अगर हम पिछले 10–15 सालों का औसत देखें, तो इक्विटी म्यूचुअल फंड ने औसतन 12% तक का सालाना रिटर्न दिया है।

हम तीन अलग-अलग रिटर्न के हिसाब से आकलन करेंगे:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें