सिप के जरिए म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में लंबी अवधि का निवेश आपको करोड़पति बना सकता है। फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड इसका उदाहरण है। इस स्कीम में हर महीने 10,000 रुपये 31 साल तक निवेश करने पर 13.64 करोड़ रुपये बन गया। यह 18.5 फीसदी सालाना रिटर्न है। इस दौरान कुल 37.2 लाख रुपये का निवेश किया गया। यह जानकारी वैल्यू रिसर्च के डेटा पर आधारित है।
