Get App

इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 10,000 के सिप को 31 साल में 14 करोड़ रुपये बना दिया

इस फंड ने अपना करीब 97 फीसदी निवेश इक्विटी में किया है। कैश और कैश इक्विलेंट में 2.95 फीसदी निवेश था। इसने ICICI Bank, Axis Bank, HDFC Bank, Reliance Industires और M&M जैसी ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों में निवेश किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 06, 2024 पर 6:14 PM
इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 10,000 के सिप को 31 साल में 14 करोड़ रुपये बना दिया
इस फंड ने अलग-अलग टाइमफ्रेम में अच्छा रिटर्न दिया है। बीते एक साल में इसका रिटर्न 25.66 फीसदी रहा है।

सिप के जरिए म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में लंबी अवधि का निवेश आपको करोड़पति बना सकता है। फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड इसका उदाहरण है। इस स्कीम में हर महीने 10,000 रुपये 31 साल तक निवेश करने पर 13.64 करोड़ रुपये बन गया। यह 18.5 फीसदी सालाना रिटर्न है। इस दौरान कुल 37.2 लाख रुपये का निवेश किया गया। यह जानकारी वैल्यू रिसर्च के डेटा पर आधारित है।

सबसे पुराने लार्जकैप इक्विटी फंड में से एक

Franklin India Bluechip Fund इंडिया के सबसे पुराने लॉर्जकैप म्यूचुअल फंड स्कीम में से एक है। यह स्कीम अपना 80 फीसदी इनवेस्टमेंट लार्जकैप स्टॉक्स में करती है। 5 दिसंबर, 2025 को इस फंड की नेट एसेट वैल्यू (NAV) 1,016.58 रुपये थी। इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 7,789 करोड़ रुपये था। रिस्कोमीटर पर यह फंड 'वेरी हाई' रिस्क वाली कैटेगरी में शामिल है। इसका एक्सपेंस रेशियो 1.84 फीसदी है।

इन ब्लूचिप कंपनियों में ज्यादा निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें