Get App

SIP Vs SSY: बच्चे के हायर एजुकेशन के लिए किसमें निवेश करने में ज्यादा फायदा?

आज इनवेस्टमेंट के कई ऑप्शंस हैं, जिनमें बच्चे के हायर एजुकेशन के लिए निवेश कर लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। इनमें म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम और सुकन्या समृद्धि योजना सबसे अट्रैक्टिव हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 02, 2025 पर 6:43 PM
SIP Vs SSY: बच्चे के हायर एजुकेशन के लिए किसमें निवेश करने में ज्यादा फायदा?
एसएसवाय में रिटर्न कम है, लेकिन सुरक्षा ज्यादा है।

लगातार महंगा हो रहे एजुकेशन के लिए बड़ा फंड जरूरी है। इसके लिए तैयारी तभी शुरू कर देनी चाहिए, जब आपका बच्चा पहली या दूसरी क्लास में हो। इससे आपको निवेश के लिए लंबा पीरियड मिल जाएगा। निवेश का पीरियड जितना लंबा होता है, आपके पैसे के बढ़ने की उतनी ज्यादा संभावना होती है। आज इनवेस्टमेंट के कई ऑप्शंस हैं, जिनमें बच्चे के हायर एजुकेशन के लिए निवेश कर लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। इनमें म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम और सुकन्या समृद्धि योजना सबसे अट्रैक्टिव हैं। दोनों में हर महीने छोटे अमाउंट का निवेश कर कुछ सालों में बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है।

म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में सिप से निवेश

म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में SIP से निवेश किया जा सकता है। इसमें पैसा हर महीने की निश्चित तारीख को आपके सेविंग्स अकाउंट से अपने आप कट जाएगा। अगर आप सिप से इक्विटी एमएफ स्कीम में हर महीने 1,000 रुपये का निवेश कर रहे हैं तो आप हर साल 12,000 रुपये का निवेश कर पाएंगे। इसका मतलब है कि आप 20 साल में कुल 2.4 लाख रुपये का निवेश कर सकेंगे। अगर इस पर सालाना 12 फीसदी रिटर्न मान लिया जाए तो 20 साल में आपके लिए 9.68 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा।

इक्विटी स्कीम में निवेश में रिस्क

सब समाचार

+ और भी पढ़ें