लगातार महंगा हो रहे एजुकेशन के लिए बड़ा फंड जरूरी है। इसके लिए तैयारी तभी शुरू कर देनी चाहिए, जब आपका बच्चा पहली या दूसरी क्लास में हो। इससे आपको निवेश के लिए लंबा पीरियड मिल जाएगा। निवेश का पीरियड जितना लंबा होता है, आपके पैसे के बढ़ने की उतनी ज्यादा संभावना होती है। आज इनवेस्टमेंट के कई ऑप्शंस हैं, जिनमें बच्चे के हायर एजुकेशन के लिए निवेश कर लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। इनमें म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम और सुकन्या समृद्धि योजना सबसे अट्रैक्टिव हैं। दोनों में हर महीने छोटे अमाउंट का निवेश कर कुछ सालों में बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है।