Small Saving Scheme Interest Rate: सरकार स्मॉल सेविंग स्कीम का इंटरेस्ट रेट तय करेगी। दिसंबर के आखिरी हफ्ते में स्मॉल सेविंग स्कीम के इंटरेस्ट का ऐलान कर सकती है। 1 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक के लिए पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) जैसे कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), सुकन्या समृद्धि योजना (SSA) और सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) की ब्याज दरों की समीक्षा वित्त मंत्रालय 31 दिसंबर 2025 को करेगा। माना जा रहा है कि इस बार ब्याज दरों में कटौती हो सकती है।
पिछली बार नहीं हुआ था बदलाव
सरकार की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स जैसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) और किसान विकास पत्र (KVP) पर मिलने वाली ब्याज दरों में पिछली बार यानी अक्टूबर से दिसंबर 2025 की तिमाही के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया था। इन योजनाओं की ब्याज दरें जस की तस बनी हुई हैं और इनमें कटौती नहीं की गई है। पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरें आखिरी बार जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में बदली गई थीं।
जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही की मौजूदा ब्याज दरें
1 साल की टाइम डिपॉजिट – 6.9%
2 साल की टाइम डिपॉजिट – 7%
3 साल की टाइम डिपॉजिट – 7.1%
5 साल की टाइम डिपॉजिट – 7.5%
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम – 8.2%
किसान विकास पत्र – 7.5% (मैच्योरिटी 115 महीने)
सुकन्या समृद्धि अकाउंट – 8.2%
छोटी बचत योजनाओं में देश के करोड़ों लोग खासकर सीनियर सिटिजंस, पेंशनर्स और मिडिल क्लास परिवार निवेश करते हैं। अगर ब्याज दरें घटती हैं, तो उनकी आय पर सीधा असर पड़ेगा। हालांकि सरकार हर बार सिर्फ फॉर्मूले के आधार पर फैसला नहीं।