सोनाक्षी सिन्हा ने 22.50 करोड़ रुपये में अपना अपार्टमेंट बेचा, कमाया 61% प्रॉफिट, जानिये क्या थी फ्लैट की खासियत

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित अपना लग्जरी अपार्टमेंट 22.50 करोड़ रुपये में बेच दिया है। उन्हें इस अपार्टमेंट को बेचकर करीब 8 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। सोनाक्षी सिन्हा का ये अपार्टमेंट 4BHK है

अपडेटेड Feb 03, 2025 पर 1:55 PM
Story continues below Advertisement
Sonakshi Sinha: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित अपना लग्जरी अपार्टमेंट 22.50 करोड़ रुपये में बेच दिया है।

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित अपना लग्जरी अपार्टमेंट 22.50 करोड़ रुपये में बेच दिया है। उन्हें इस अपार्टमेंट को बेचकर करीब 8 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। सोनाक्षी सिन्हा का ये अपार्टमेंट 4BHK है। प्रॉपर्टी रजिस्ट्री डॉक्यूमेंट के मुताबिक यह अपार्टमेंट 81 ऑरिएट नामक प्रोजेक्ट में है। ये अपार्टमेंट एमजे शाह ग्रुप ने डेवलप किया है। यह प्रोजेक्ट 4.48 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 4BHK अपार्टमेंट शामिल हैं।

सोनाक्षी सिन्हा के अपार्टमेंट की खासियत

रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा ने यह अपार्टमेंट मार्च 2020 में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब जनवरी 2025 में 22.50 करोड़ रुपये में बेच दिया। इससे इसकी कीमत में 61% की बढ़ोतरी हुई। अपार्टमेंट का कार्पेट एरिया 391.2 वर्ग मीटर (4,211 वर्गफुट) और बिल्ट-अप एरिया 430.32 वर्ग मीटर (4,632 वर्गफुट) है। इसमें तीन कार पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं। इस सौदे पर 1.35 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस का पेमेंट किया गया।


सोनाक्षी सिन्हा के पास हैं और भी अपार्टमेंट

सोनाक्षी सिन्हा की 81 ऑरिएट में एक और प्रॉपर्टी भी है। स्क्वायर यार्ड्स प्रोजेक्ट डेटा इंटेलिजेंस के अनुसार फरवरी 2024 से जनवरी 2025 के बीच इस प्रोजेक्ट में कुल 8 प्रॉप्रटी ट्रांजेक्शन दर्ज किए गए, जिनका कुल मूल्य 76 करोड़ रुपये रहा। यहां 4BHK अपार्टमेंट का औसत रीसेल प्राइस 51,636 प्रति वर्गफुट है, जबकि औसत मंथली किराया 8.5 लाख रुपये है।

मुंबई में बढ़े हैं प्रॉपर्टी के दाम

बांद्रा की बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) से पास होने से ये जगह कॉर्पोरेट अधिकारियों और कारोबारियों के लिए एक आकर्षक रेजिडेंशइयल ऑप्शन बनाती है। एरिया की कनेक्टिविटी भी प्रमुख कारणों में से एक है, जिसमें वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, बांद्रा-वर्ली सी लिंक, इंटरनेशनल हवाई अड्डा और आने वाली मेट्रो मेट्रो परियोजना में शामिल है। इस इलाके में सुनील शेट्टी, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, केएल राहुल और अथिया शेट्टी जैसे कई सेलिब्रिटीज के पास भी प्रॉपर्टी है।

सोनाक्षी सिन्हा हैं ब्यूटी ब्रांड की को-फाउंडर

सोनाक्षी सिन्हा ने 2010 में दबंग फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया और अपनी दमदार अदाकारी के जरिये पहचान बनाई। उन्होंने लूटेरा, अकीरा, मिशन मंगल जैसी फिल्मों में भी काम किया है। 2024 में उन्होंने संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा हीरामंडी में कोठेवाली का रोल निभाया। इसके अलावा वह SOEZI नाम से एक ब्यूटी ब्रांड की को-फाउंडर हैं। जो प्रीमियम प्रेस-ऑन नेल्स का कलेक्शन ऑफर करती है।

Income Tax: सालाना 12 लाख तक की इनकम पर रिबेट का क्या मतलब है, इससे ज्यादा की इनकम प

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।