Sovereign Gold Bond Scheme: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) आम लोगों को कम कीमत में फिजिकल गोल्ड खरीदने का मौका देती है। स्कीम के तहत 2.50 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है। फिजिकल गोल्ड से अलग सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में गोल्ड को रखने और टैक्स की चिंता नहीं होती है। अब ज्यादातर आम लोग और निवेशको के मन में यही सवाल है कि सरकार साल 2024 की पहली सीरिज कब लेकर आएगी? अगर पिछले सालों का रिकॉर्ड देखें तो सरकार साल की पहली सीरिज जून में लेकर आई है। इस बार भी यही उम्मीद है कि सरकार 4 जून को नतीजों के बाद सीरीज जारी कर सकती है।