Tesla Car Insurance: टेस्ला मालिकों को लुभाने के लिए कई इंश्योरेंस कंपनियां मैदान में उतर चुकी हैं। भारत में Tesla की आधिकारिक एंट्री के कुछ ही दिनों में पॉलिसी बाजार ने टेस्ला खरीदारों के लिए स्पेशल व्हीकल इंश्योरेंस प्लान लॉन्च कर दिया है। Tesla ने 15 जुलाई से भारत में बुकिंग शुरू की है, और उसकी पहली कार Model Y SUV की कीमत 59.89 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके RWD वेरिएंट की डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही के अंत में शुरू होगी।