Get App

Stock in Foucs: सरकारी रेल कंपनी को मिला नया ऑर्डर, 10 अक्टूबर को शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Foucs: सरकारी रेल कंपनी को कर्नाटक के CEG से ₹18.22 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है। Nashik और Panvel प्रोजेक्ट्स पर भी काम जारी है। शेयर 1.78% गिरकर ₹384 पर बंद हुए। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 7:22 PM
Stock in Foucs: सरकारी रेल कंपनी को मिला नया ऑर्डर, 10 अक्टूबर को शेयरों पर रहेगी नजर
RailTel Corporation के शेयर गुरुवार को 1.78% की गिरावट के साथ 384.00 रुपये पर बंद हुए।

Stock in Foucs: टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर RailTel Corporation of India Ltd को कर्नाटक के सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस (CEG) से नया ऑर्डर मिला है। यह KSWAN 2.0 राउटर्स और स्विचेज के लिए बैक-टू-बैक OEM सपोर्ट की खरीद के लिए है।

इस ऑर्डर का मूल्य लगभग ₹18.22 करोड़ है और इसे 8 नवंबर, 2025 तक पूरा किया जाना है। कंपनी ने कहा कि ऑर्डर किसी घरेलू इकाई द्वारा दिया गया है और RailTel के प्रमोटर्स या प्रमोटर ग्रुप का CEG में कोई हित नहीं है।

Nashik और Panvel प्रोजेक्ट्स में भी काम

पिछले महीने यानी सितंबर में RailTel को Nashik Municipal Smart City Development Corporation Ltd से ₹70.94 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। यह प्रोजेक्ट 31 दिसंबर, 2026 तक पूरा होगा और इसमें Nashik और Trimbakeshwar सिटी नेटवर्क बैकबोन की सप्लाई, लेइंग, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, कमीशनिंग, ऑपरेशन और मेंटेनेंस सर्विसेज शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें