Get App

Stocks on Broker's Radar: ट्रेंट, बायोकॉन और टाइटन के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

Stocks on Broker's Radar: Titan पर राय देते हुए सिटी ने स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 3800 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि पिछले साल से इस बार कंपिटीशन ज्यादा है, लेकिन कंपनी का खराब दौर खत्म हो गया है। मार्जिन का मौजूदा स्तर स्थिर नजर आता है। वहीं 2-3 साल में तनिष्क ने मेकिंग चार्ज को तर्कसंगत बनाया है। कंपनी ने ग्रोथ के लिए स्केल बढ़ाने पर जोर दिया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 9:44 AM
Stocks on Broker's Radar: ट्रेंट, बायोकॉन और टाइटन के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद
Biocon पर एचएसबीसी ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 390 रुपये तय किया है

Stocks on Broker's Radar: ट्रेंट का स्टॉक आज फोकस में है। कंपनी को 5 से 10 साल में सेल्स में 25% CAGR की उम्मीद है। कंपनी का कहना है कि स्टोर विस्तार, नई कैटेगरी और कॉस्ट कंट्रोल से ग्रोथ में इजाफा होगा। स्टार फॉर्मेट के ब्रांड को लेकर सतर्क नजरिया है। सप्लाई चेन टेक इनवेस्टमेंट से फैशन में फायदा संभव है। इस पर ब्रोकरेज ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर बायोकॉन, टाइटन जैसे स्टॉक्स भी आये हैं। टाइटन पर ब्रोकरेज फर्म ने न्यूट्रल कॉल दी है। जानते हैं अन्य स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या रेटिंग दी है।

MACQUARIE ON TRENT

मैक्वायरी ने ट्रेंट पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 7200 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि 5–10 साल में सालाना 25% सेल्स ग्रोथ का कंपनी का लक्ष्य है। नए स्टोर, नई कैटेगिरी और कॉस्ट कंट्रोल पर कंपनी का फोकस रहेगा। कंपनी का STAR फॉर्मेट को लेकर सतर्क नजरिया है। सप्लाई चेन टेक निवेश से फैशन स्पेस में कंपिटीशन में मदद मिल सकती है।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें