Stocks on Broker's Radar: ट्रेंट का स्टॉक आज फोकस में है। कंपनी को 5 से 10 साल में सेल्स में 25% CAGR की उम्मीद है। कंपनी का कहना है कि स्टोर विस्तार, नई कैटेगरी और कॉस्ट कंट्रोल से ग्रोथ में इजाफा होगा। स्टार फॉर्मेट के ब्रांड को लेकर सतर्क नजरिया है। सप्लाई चेन टेक इनवेस्टमेंट से फैशन में फायदा संभव है। इस पर ब्रोकरेज ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर बायोकॉन, टाइटन जैसे स्टॉक्स भी आये हैं। टाइटन पर ब्रोकरेज फर्म ने न्यूट्रल कॉल दी है। जानते हैं अन्य स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या रेटिंग दी है।
