Get App

Stocks to Watch Today आज फोकस में रहने वाले अरबिंदो फार्मा, ओएनजीसी, एलआईसी और हीरो मोटोकॉर्प और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2022 पर 8:37 AM
Stocks to Watch Today आज फोकस में रहने वाले अरबिंदो फार्मा, ओएनजीसी, एलआईसी और हीरो मोटोकॉर्प और अन्य स्टॉक्स
Sterling and Wilson Renewable Energy में प्रमोटर शापूरजी पालनजी एंड कंपनी 23.7 लाख शेयर या 1.25% हिस्सेदारी बेचने जा रही है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Results on August 12: आज यानी 12 अगस्त 2022 को ONGC, Life Insurance Corporation of India, Hero MotoCorp, Grasim Industries, Divis Labs, Zee Entertainment Enterprises, Aegis Logistics, Ahluwalia Contracts, Apollo Tyres, Astral, Bajaj Electricals, Bajaj Healthcare, Bajaj Hindusthan Sugar, Balaji Amines, Bharat Dynamics, Campus Activewear, Dilip Buildcon, Dhani Services, Finolex Cables, Godrej Industries, Hindustan Aeronautics, Indiabulls Real Estate, India Cements, Kolte-Patil Developers, Muthoot Finance, Info Edge India, Power Finance Corporation, SJVN, Sun TV Network, Supriya Lifescience, Timken India, Varroc Engineering, Voltamp Transformers और Wockhardt सहित 700 से अधिक कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करेंगे।

Aurobindo Pharma

सालाना आधार पर कंपनी का वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में मुनाफा 32.4% बढ़कर 520 करोड़ रुपये रहा। जबकि कंपनी की आय 9.4% बढ़कर 6,236 करोड़ रुपये रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें