बगैर मंजूरी के लोन देने का धंधा करने पर सख्ती होने वाली है। सरकार एक बिल लाने वाली है और RBI ने इसका ड्राफ्ट सरकार के साथ साझा किया है। इस एक्सक्लूसिव खबर पर और ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के सीनियर इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि बगैर मंजूरी लोन देने के धंधे पर कड़ाई होने वाली है लेकिन NBFCs और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों को इससे राहत मिलेगी। लेकिन गैरसंस्थागत लेंडिंग गतिविधियों पर सख्ती संभव है। इनके लिए कानून संभव है।