Get App

सिर्फ 50,000 रुपए में 5 दिन का फॉरेन ट्रिप, जानिए समर वेकेशन के लिए Top 5 डेस्टिनेशन

Summer Holidays: अगले महीने से समर वेकेशन शुरू होने वाले हैं। क्या आप भी परिवार गर्मियों की छुट्टियों में फॉरेने घूमने का प्लान कर रहे हैं? कम समय और बजट में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये 5 डेस्टिनेशन बेस्ट रहेंगी। यहां आप 50,000 रुपये के बजट में भी घूम सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 17, 2025 पर 5:45 PM
सिर्फ 50,000 रुपए में 5 दिन का फॉरेन ट्रिप, जानिए समर वेकेशन के लिए Top 5 डेस्टिनेशन
Summer Holidays: अगले महीने से समर वेकेशन शुरू होने वाले हैं। क्या आप भी परिवार गर्मियों की छुट्टियों में फॉरेने घूमने का प्लान कर रहे हैं?

Summer Holidays: अगले महीने से समर वेकेशन शुरू होने वाले हैं। क्या आप भी परिवार गर्मियों की छुट्टियों में फॉरेने घूमने का प्लान कर रहे हैं? कम समय और बजट में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये 5 डेस्टिनेशन बेस्ट रहेंगी। यहां आप 50,000 रुपये के बजट में भी घूम सकते हैं। यहां गर्मियों की छुट्टियों में सबसे ज्यादा घूमने जा रहे हैं। भारतीय अब छुट्टियों को सिर्फ आराम के लिए नहीं, बल्कि एक्सपीरियंस के लिए जाते हैं। अगर आपने अभी तक प्लान नहीं किया है, तो ये डेस्टिनेशन आपके अगले ट्रिप के लिए परफेक्ट हो सकते हैं।

1. बाली, इंडोनेशिया

बाली भारतीय पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। ये एक बजट-फ्रेंडली डेस्टिनेशन है।

हाइलाइट्स – मंकी फॉरेस्ट संक्चुरी, माउंट बटूर ट्रेक, बालिनी स्पा, टेगालालंग राइस टेरेस और नुसा दुआ बीच पर वाटर स्पोर्ट्स।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें