Get App

Summer Special Train: यूपी से दिल्ली, मुंबई और उत्तराखंड समेत इन राज्यों के लिए समर स्पेशल ट्रेन का ऐलान, गर्मी की छुट्टियों में घूमने का लें मजा

Summer Special Train: उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल 10 सप्ताह के लिए मुंबई के लिए 20 कोच वाली समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन 04212 पांच मई से सुल्तानपुर से हर मंगलवार को चलेगी और मुंबई से 04211 हर बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, थाने, मुंबई को कवर करेगी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 18, 2025 पर 4:48 PM
Summer Special Train: यूपी से दिल्ली, मुंबई और उत्तराखंड समेत इन राज्यों के लिए समर स्पेशल ट्रेन का ऐलान, गर्मी की छुट्टियों में घूमने का लें मजा
Summer Special Train: लखनऊ मंडल 10 सप्ताह के लिए मुंबई के लिए 20 कोच वाली समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा

Summer Special Train News: गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे लोगों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कम से कम आधा दर्जन समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान लिया है। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन, पंजाब-हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उत्तराखंड की धार्मिक नगरी ऋषिकेश समेत बिहार के कई रेलवे स्टेशनों के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह सभी ट्रेनें यूपी के वाराणसी, लखनऊ समेत यूपी के प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।

ये हैं प्रमुख ट्रेनें

  • गाड़ी नंबर- 04098 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को शाम 4.50 बजे वाराणसी जंक्शन से गुजरेगी। इसी तरह उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल 10 सप्ताह के लिए मुंबई के लिए 20 कोच वाली समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन 04212 पांच मई से सुल्तानपुर से हर मंगलवार को चलेगी और मुंबई से 04211 हर बुधवार को चलेगी।
  • यह ट्रेन लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, थाने, मुंबई को कवर करेगी। यह सुल्तानपुर से सुबह 4 बजे चलेगी। जबकि मुंबई से यह 04211 सुबह 4 बजे चलेगी।
  • गाड़ी संख्या- 04504 चंडीगढ़-पटना स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 30 मई तक हर शुक्रवार शाम 5.15 बजे वाराणसी जंक्शन होकर गुजरेगी। गाड़ी नंबर- 04503 पटना-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 31 मई तक प्रत्येक शनिवार की देर रात काशी के रास्ते रवाना होगी।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें