Get App

स्विगी-जोमैटो का डिलीवरी चार्ज हो जाएगा खत्म! महिला ने शेयर किया अनोखा जुगाड़

स्विगी और जोमैटो जैसे फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म अब जेब पर पहले से ज्यादा भारी पड़ रहे हैं। नए GST नियमों और लगातार बढ़ते प्लेटफॉर्म चार्जेस के कारण लोगों का बिल कई बार खाने की कीमत से भी ज्यादा हो जाता है। एक महिला ने बतया कि कैसे डिलीवरी चार्ज हो जाएगा जीरो

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 11:53 AM
स्विगी-जोमैटो का डिलीवरी चार्ज हो जाएगा खत्म! महिला ने शेयर किया अनोखा जुगाड़
स्विगी और जोमैटो जैसे फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म अब जेब पर पहले से ज्यादा भारी पड़ रहे हैं।

स्विगी और जोमैटो जैसे फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म अब जेब पर पहले से ज्यादा भारी पड़ रहे हैं। नए GST नियमों और लगातार बढ़ते प्लेटफॉर्म चार्जेस के कारण लोगों का बिल कई बार खाने की कीमत से भी ज्यादा हो जाता है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर ग्राहक अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। नए-नए तरीके खोज रहे हैं ताकि मनपसंद खाना भी खा सकें और जेब पर ज्यादा बोझ भी न पड़े।

महिला का स्मार्ट हैक: बिना स्विगी-जमैटो के खाना घर तक

ऐसा ही एक जुगाड़ हाल ही में एक महिला ने शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। उसने बताया कि उसने स्विगी और जोमैटो का इस्तेमाल पूरी तरह छोड़ दिया है। अब वह सीधे अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट में कॉल करके खाना पैक करवा लेती है और उसे घर तक मंगाने के लिए Uber Courier या Rapido जैसी सर्विस का इस्तेमाल करती है।

उन्होंने लिखा कि अब Zomato या Swiggy यूज नहीं करती। अपने रेगुलर रेस्टोरेंट्स से कॉल पर खाना पैक करवाती हूं और Uber या Rapido से घर बुला लेती हूं। महिला के मुताबिक, इन सर्विस से डिलीवरी चार्ज 50 से 100 रुपये तक आता है। लेकिन यह स्विगी-जमैटो के कमीशन, प्लेटफॉर्म फीस और GST मिलाकर लगने वाले भारी-भरकम चार्ज से कहीं सस्ता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें