त्योहारी सीजन से पहले हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीहोल्डर्स के लिए चिंता की खबर है। टाटा एआईजी इंश्योरेंस ने मैक्स अस्पतालों में कैशलेस क्लेम सेटलमेंट की सर्विस बंद कर दी है। यानी, अब इलाज कराने पर कैशलेस सर्विस नहीं मिलेगी। मरीज को पूरा पैसा स्वयं चुकाना पड़ेगा जो बाद में रींबर्स होगा। इससे पहले स्टार हेल्थ और Niva Bupa भी देशभर के मैक्स अस्पतालों में यह सर्विस बंद कर चुके हैं। वहीं केयर हेल्थ इंश्योरेंस ने सिर्फ दिल्ली-एनसीआर स्थित मैक्स अस्पतालों में यह सर्वि निलंबित की थी।