Get App

Tata Asset Management ने लॉन्च किया अल्फा बेस्ड पैसिव फंड, जानिए इसकी मुख्य बातें

इस न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) में 2 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है। इस पीरियड में इसमें न्यूनतम 5,000 रुपये का एकमुश्त निवेश करना होगा। इस फंड का फोकस निफ्टी 200 इंडेक्स के मुकाबले अपने पोर्टफोलियो के लिए ज्यादा रिटर्न कमाने पर होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2024 पर 5:33 PM
Tata Asset Management ने लॉन्च किया अल्फा बेस्ड पैसिव फंड, जानिए इसकी मुख्य बातें
किसी तरह का एंट्री लोड नहीं है। लेकिन, यूनिट्स आवंटन के 15 दिन के अंदर रिडीम करने पर 0.25 फीसदी का एंट्री लोड लागू होगा।

टाटा एसेट मैनेजमेंट ने टाटा निफ्टी200 अल्फा 30 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। यह फंड निफ्टी 200 इंडेक्स की सबसे ज्यादा अल्फा वाली टॉप 30 कंपनियों को ट्रैक करेगा। इस न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) में 2 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है। यह फंड अल्फा-आधारित पैसिव इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करेगा। इसका मतलब है कि यह अच्छा प्रदर्शन वाले स्टॉक्स और सेक्टर में निवेश बढ़ाएगा और खराब प्रदर्शन वाले स्टॉक्स और सेक्टर में वेटेज घटाएगा।

निफ्टी200 इंडेक्स से ज्यादा रिटर्न कमाने पर फोकस

इस फंड का फोकस निफ्टी 200 इंडेक्स (Nifty200 Index) के मुकाबले अपने पोर्टफोलियो के लिए ज्यादा रिटर्न कमाने पर होगा। निफ्टी200 अल्फा 30 इंडेक्स का प्रदर्शन तेजी के दौरान ऐतिहासिक रूप से निफ्टी200 जैसे मार्केट कैप-वेटेड सूचकांकों से बेहतर रहा है। लेकिन, बाजार के खराब प्रदर्शन वाले दौर में इसका प्रदर्शन भी कमजोर रह सकता है। टाटा ऐसेट मैनेजमेंट के चीफ बिजनेस अफसर आनंद वरदराजन ने निफ्टी200 इंडेक्स के मुकाबले इस फंड के बेहतर रिटर्न देने की संभावनाओं के बारे में बताया।

पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन में मददगार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें