टाटा एसेट मैनेजमेंट ने टाटा निफ्टी200 अल्फा 30 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। यह फंड निफ्टी 200 इंडेक्स की सबसे ज्यादा अल्फा वाली टॉप 30 कंपनियों को ट्रैक करेगा। इस न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) में 2 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है। यह फंड अल्फा-आधारित पैसिव इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करेगा। इसका मतलब है कि यह अच्छा प्रदर्शन वाले स्टॉक्स और सेक्टर में निवेश बढ़ाएगा और खराब प्रदर्शन वाले स्टॉक्स और सेक्टर में वेटेज घटाएगा।