टाटा समूह ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के परिवार के लिए बड़े मुआवजे का ऐलान किया है। इंडिया के सबसे बड़े कारोबारी समूह ने कहा है कि हादसे के शिकार हर व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। हालांकि, यह पैसा टाटा समूह और एयर इंडिया को अपनी जेब से नहीं देना पड़ेगा। बताया जाता है कि यह पैसा न्यू इंडिया एश्योरेंस और टाटा एआईजी को देना पड़ेगा। इसकी वजह यह है कि दोनों कंपनियां एयर इंडिया के प्लेन को इंश्योरेंस कवर देती हैं। मामले से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।