Get App

Tata Group क्या हादसे में शिकार लोगों के परिवारों को 242 करोड़ का पेमेंट अपनी जेब से करेगा, यह पैसा कहां से आएगा?

Tata Group: इंडिया के सबसे बड़े कारोबारी समूह ने कहा है कि हादसे के शिकार हर व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। हालांकि, यह पैसा टाटा समूह और एयर इंडिया को अपनी जेब से नहीं देना पड़ेगा। बताया जाता है कि यह पैसा न्यू इंडिया एश्योरेंस और टाटा एआईजी को देना पड़ेगा

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 2:06 PM
Tata Group क्या हादसे में शिकार लोगों के परिवारों को 242 करोड़ का पेमेंट अपनी जेब से करेगा, यह पैसा कहां से आएगा?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अहमदाबादा में क्रैश हुए बोइंग के 787-8 ड्रीमलाइनर की वैल्यू 20-30 करोड़ डॉलर लगाई जा सकती है।

टाटा समूह ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के परिवार के लिए बड़े मुआवजे का ऐलान किया है। इंडिया के सबसे बड़े कारोबारी समूह ने कहा है कि हादसे के शिकार हर व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। हालांकि, यह पैसा टाटा समूह और एयर इंडिया को अपनी जेब से नहीं देना पड़ेगा। बताया जाता है कि यह पैसा न्यू इंडिया एश्योरेंस और टाटा एआईजी को देना पड़ेगा। इसकी वजह यह है कि दोनों कंपनियां एयर इंडिया के प्लेन को इंश्योरेंस कवर देती हैं। मामले से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एयर इंडिया का 20 अरब डॉलर का इंश्योरेंस कवर

खबरों के मुताबिक, Air India ने अपने विमानों के लिए 20 अरब डॉलर का इंश्योरेंस कवर लिया है। विस्तार के विलय के बाद एयर इंडिया के विमानों की संख्या बढ़कर 300 हो गई है। इन विमानों के इंश्योरेंस के लिए कंपनी ने 2023-24 में 3 करोड़ डॉलर यानी करीब 246 करोड़ रुपये का प्रीमियम चुकाया था। प्रीमियम का यह अमाउंट नहीं बढ़ा है। हालांकि, बीमा कवर 10 अरब डॉलर से बढ़कर 20 अरब डॉलर हो गया है। आम तौर पर घरेलू इंश्योरेंस कंपनियां जहाजों के बीमा का कुछ हिस्सा तो खुद करती हैं और बाकी विदेशी रीइंश्योरेंस कंपनियों से कराती हैं।

इंश्योरेंस ज्यादा हिस्सा विदेशी इंश्योरेंस कंपनियां कवर करती हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें