Get App

Tax free Bonds: बीएसई और एनएसई में टैक्स-फ्री बॉन्ड्स में कर सकते हैं निवेश, जानिए इसके फायदे

इस साल आरबीआई के इंटरेस्ट रेट घटाने की उम्मीद है। इंटरेस्ट रेट घटने पर बॉन्ड्स जैसे एसेट क्लास की चमक बढ़ जाती है। जो निवेशक सुरक्षित निवेश के साथ रेगुलर इनकम चाहते हैं वे बीएसई और एनएसई पर टैक्स-फ्री बॉन्ड्स में निवेश कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 17, 2024 पर 2:53 PM
Tax free Bonds: बीएसई और एनएसई में टैक्स-फ्री बॉन्ड्स में कर सकते हैं निवेश, जानिए इसके फायदे
क्स-फ्री बॉन्ड्स पर इंटरेस्ट से होने वाली कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगता है। चूंकि, ये बॉन्ड्स सरकारी कंपनियों की तरफ से इश्यू किए गए हैं, जिससे इन पर इंडियन गवर्नमेंट की गारंटी होती है।

आरबीआई के इंटरेस्ट रेट घटाने की उम्मीद के चलते बॉन्ड जैसे डेट एसेट क्लास की चमक बढ़ रही है। निवेशक मौके का फायदा उठाने के लिए टैक्स-फ्री बॉन्ड्स में निवेश कर सकते हैं। इन बॉन्ड्स की ट्रेडिंग बीएसई और एनएसई पर होती है। कुछ टैक्स-फ्री बॉन्ड्स में अच्छी ट्रेडिंग हो रही है। इनकी यील्ड भी अट्रैक्टिव है। इनमें निवेश करना काफी सुरक्षित है और रेगुलर इनकम होती है। खासकर इनकम टैक्स के ज्यादा टैक्स स्लैब में आने वाले टैक्सपेयर्स के लिए ये बॉन्ड्स काफी अट्रैक्टिव हैं।

इन कंपिनियों के बॉन्ड्स निवेश के लिए उपलब्ध

NHAI, IRFC और Power Finance Corporation (PFC) सहित कुल 14 सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर सरकारी कंपनियों ने टैक्स-फ्री बॉन्ड्स जारी किए हैं, जिनकी ट्रेडिंग एनएसई और बीएसई में होती है। ये बॉन्ड्स 2012 और 2016 के बीच जारी किए गए हैं। इन्हें 10 साल, 15 साल और 20 साल के लिए जारी किया गया था। इनके इंटरेस्ट का पेमेंट हर साल किया जाता है। इनमें से ज्यादातर बॉन्ड्स को 'AAA' की सबसे हाई रेटिंग हासिल है।

एनएसई और बीएसई पर होती है ट्रेडिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें