Get App

FY25 के लिए एडवांस टैक्स की आखिरी किश्त भरने की डेडलाइन आज, अभी भी चूके तो जुर्माने के लिए रहें तैयार

Advance Tax Payment Deadline: समय पर एडवांस टैक्स का पेमेंट न करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 234B और 234C के तहत ब्याज लगता है। ऐसे निवासी सीनियर सिटीजन जिनकी कारोबार या प्रोफेशन से इनकम नहीं है, उन्हें एडवांस टैक्स से छूट दी गई है। जिन वेतनभोगी व्यक्तियों की कोई अतिरिक्त आय नहीं है, उन्हें भी इसे भरने की जरूरत नहीं है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 15, 2025 पर 4:43 PM
FY25 के लिए एडवांस टैक्स की आखिरी किश्त भरने की डेडलाइन आज, अभी भी चूके तो जुर्माने के लिए रहें तैयार
एडवांस टैक्स बड़ी टैक्स देनदारियों वाले व्यक्तियों और कारोबारों पर लागू होता है।

15 मार्च, 2025 टैक्सपेयर्स के लिए वित्त वर्ष 2024-25 के एडवांस टैक्स की चौथी और आखिरी किश्त भरने की आखिरी तारीख है। एडवांस टैक्स उसी वित्त वर्ष में भरा जाता है, जिसमें इनकम कमाई जाती है और यह बड़ी टैक्स देनदारियों वाले व्यक्तियों और कारोबारों पर लागू होता है। अब सबसे पहले यह जानते हैं कि एडवांस टैक्स भरने की जरूरत किसे है...

कोई भी ऐसा टैक्सपेयर, जिसकी TDS (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) काटने के बाद कुल टैक्स देनदारी 10,000 रुपये या उससे अधिक है, उसे एडवांस टैक्स का भुगतान करना होगा। इसमें वे वेतनभोगी कर्मचारी शामिल हैं, जिनके पास किराया, कैपिटल गेंस या ब्याज से इनकम जैसे इनकम के अतिरिक्त सोर्स हैं और इससे होने वाली इनकम उनकी सैलरी से ज्यादा है। कारोबारों और सेल्फ-एंप्लॉयड व्यक्तियों को भी एडवांस टैक्स भरना जरूरी है।

ऐसे निवासी सीनियर सिटीजन (60 वर्ष या उससे अधिक आयु के) जिनकी कारोबार या प्रोफेशन से इनकम नहीं है, उन्हें छूट दी गई है। इसके अलावा जिन वेतनभोगी व्यक्तियों की कोई अतिरिक्त आय नहीं है, उन्हें भी एडवांस टैक्स भरने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके एंप्लॉयर TDS काटते हैं।

एडवांस टैक्स की किश्त का शेड्यूल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें