पिछले महीने यानी कि फरवरी के लिए माल और सेवा कर (Goods and Services Tax (GST) संग्रह घटकर 1.33 लाख करोड़ रुपये हो गया। जो कि 2022 के पहले महीने यानी कि जनवरी के कलेक्शन से 5.6 प्रतिशत कम है। वित्त मंत्रालय द्वारा 1 मार्च को जारी आंकड़ों से पता चला है। कुल मिलाकर सेंट्रल जीएसटी 24,435 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 30,779 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 67,471 करोड़ रुपये और कंपेनसेशन सेस (compensation cess) 10,340 करोड़ रुपये रहा।