इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की आखिरी तारीख (31 जुलाई) काफी नजदीक है। लिहाजा, जिन टैक्सपेयर्स ने अब तक रिटर्न नहीं भरा है, उनके लिए कम समय बचा है। आखिरी वक्त में रिटर्न भरने में गलतियों होने की भी आशंका होती है। इसके अलावा, आखिरी तारीख के आसपास इनकम टैक्स विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर ट्रैफिक काफी बढ़ जाता है, जिससे मुश्किल हो सकती है।