Get App

ITR भरने के लिए अब काफी कम समय, जानें इनकम टैक्स रिटर्न से जुड़े तमाम सवालों के जवाब

अगर आपकी आय इनकम टैक्स कानून में मौजूद बेसिक छूट सीमा से ज्यादा है, तो आपके लिए रिटर्न भरना जरूरी है। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 (असेसमेंट ईयर 2023-24) में 60 साल तक की आयु वाले लोगों के लिए बेसिक छूट सीमा 2.5 लाख रुपये है। यह सीमा पुराने और नए, दोनों टैक्स रिजीम पर लागू है। टैक्स भरने की प्रोसेस में आपकी मदद के लिए हम रिटर्न को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब यहां पेश कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2023 पर 12:20 AM
ITR भरने के लिए अब काफी कम समय, जानें इनकम टैक्स रिटर्न से जुड़े तमाम सवालों के जवाब
Income Tax Return: सही ITR फॉर्म का चुनाव जरूरी है। अगर आप गलत ITR फॉर्म चुनते हैं, तो इस वजह से आपको संशोधित रिटर्न फाइल करने के लिए नोटिस मिल सकता है।

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की आखिरी तारीख (31 जुलाई) काफी नजदीक है। लिहाजा, जिन टैक्सपेयर्स ने अब तक रिटर्न नहीं भरा है, उनके लिए कम समय बचा है। आखिरी वक्त में रिटर्न भरने में गलतियों होने की भी आशंका होती है। इसके अलावा, आखिरी तारीख के आसपास इनकम टैक्स विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर ट्रैफिक काफी बढ़ जाता है, जिससे मुश्किल हो सकती है।

टैक्स भरने की प्रोसेस में आपकी मदद के लिए हम रिटर्न को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब यहां पेश कर रहे हैं।

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की जरूरत किसे हैं?

अगर आपकी आय इनकम टैक्स कानून में मौजूद बेसिक छूट सीमा से ज्यादा है, तो आपके लिए रिटर्न भरना जरूरी है। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 (असेसमेंट ईयर 2023-24) में 60 साल तक की आयु वाले लोगों के लिए बेसिक छूट सीमा 2.5 लाख रुपये है। यह सीमा पुराने और नए, दोनों टैक्स रिजीम पर लागू है। पुराने या मौजूदा टैक्स रिजीम में 80सी, 80डी, 24(बी) आदि सेक्शन के तहत कई तरह की छूट दी गई है। नई टैक्स प्रणाली में छूट का प्रावधान कम है, लेकिन टैक्स रेट कम है।

इसके अलावा, अगर आपने विदेश यात्रा पर 2 लाख रुपये खर्च किए हैं और करेंट एकाउंट में 1 करोड़ रुपये जमा किए हैं, तो आपको रिटर्न भरना होगा, चाहे आपकी इनकम न्यूनतम सीमा के दायरे में क्यों न हो। 75 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक रिटर्न फाइल नहीं करने का विकल्प चुन सकते हैं। हालांकि, वे सिर्फ तब ऐसा कर सकते हैं, जब उनकी इनकम में पेंशन और ब्याज के अलावा कुछ भी नहीं हो और यह रकम एक ही बैंक खाते में जमा होती हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें