इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ITR-1 से लेकर ITR-6 तक सभी फॉर्म e-filing पोर्टल पर उपलब्ध हैं। कई नौकरीपेशा सहित टैक्सपेयर अपना ITR भरना जल्दी शुरू कर देते हैं। लेकिन जल्दबाजी में रिटर्न भरना खासकर सैलरी वालों के लिए नुकसानदेह हो सकता है। आइए जानते हैं क्यों 15 जून से पहले ITR दाखिल करना ठीक क्यों नहीं है।