GST exemption on life insurance policies : लाइफ इंश्योरेंस खरीदने और उसका फायदा उठाने के हमारे तरीका पहले से कहीं ज़्यादा तेज़ी से बदल रहे हैं। GST छूट और नई कर व्यवस्था में बदलाव से लेकर बीमा सुगम के लॉन्च तक, इन इवेंट्स का पॉलिसीधारकों और इंडस्ट्री के लिए क्या अर्थ है? इन मुद्दों पर बात करते हुए मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में, कोटक लाइफ इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश बालासुब्रमण्यम ने कहा कि व्यक्तिगत लाइफ इंश्योरेंस पर GST छूट एक ऐतिहासिक कदम है। इससे इंश्योरेंस प्रोडक्ट और भी सस्ते हो गए हैं। इससे लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के ज़्यादा लोगों तक पहुंचने और देश भर में अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिली है। इस फ़ैसले के लिए वित्त मंत्री और जीएसटी काउंसिल की सराहना की जानी चाहिए।