Credit Cards

Income Tax Return Deadline: क्या आप भी ITR फाइल करने की लास्ट डेट बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं, जानिए IT विभाग क्या कह रहा है

Income Tax Return Deadline: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ताजे मैसेज के मुताबिक 28 जुलाई 2022 तक 4.09 करोड़ आईटीआर फाइल हो चुके है । सिर्फ 28 जुलाई 2022 को ही 36 लाख से ज्यादा आईटीआर फाइल किए गए है

अपडेटेड Jul 31, 2022 पर 1:42 AM
Story continues below Advertisement
टैक्स और इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी सबसे ताजी रिलीज में कहा गया है कि 28 जुलाई 2022 तक 4.09 करोड़ आईटीआर दाखिल हो चुके है ।

Income Tax Return Deadline: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथी 31 जुलाई 2022 है। इसका मतलब यह है कि ITR फाइल करने के लिए हमारे पास सिर्फ दो दिन का समय है। हालांकि कुछ टैक्स पेयरों का अनुमान है कि आयकर विभाग आईटीआर फाइलिंग की डेट आगे बढ़ा सकता है।

ऐसे टैक्सपेयरों के लिए टैक्स और इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट्स की सलाह है कि वे इनकम टैक्स विभाग के ताजे ट्विट पर नजर डालें। जिनमें टैक्सपेयरों से अपील की जा रही है कि लेट फीस से बचने के लिए ड्यू डेट तक अपना आईटीआर फाइल कर दे। इसका मतलब यह है कि ITR फाइल करने की लास्ट डेट बढ़ने की बहुत कम संभावना है।

TV18 Exclusive : यस बैंक एक नए मोड़ पर, ये है निवेश करने का सही समय: एडवेंट की श्वेता जालान


टैक्स और इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी सबसे ताजी रिलीज में कहा गया है कि 28 जुलाई 2022 तक 4.09 करोड़ आईटीआर दाखिल हो चुके है । असेसमेंट ईयर 2021-22 में कुल दाखिल किए गए ऑडिटेड आईटीआर की संख्या करीब 5.7 करोड़ थी।

ऐसे में इस वर्तमान साल में पिछले साल की तुलना में आईटीआर फाइलिंग की संख्या में अब बहुत ज्यादा कमी नहीं रह गई है। जिसको ध्यान में रखकर यही बेहतर होगा कि दिए गए ड्यु डेट के अंदर ही यानी 31 जुलाई तक आईटीआर फाइल कर दिया जाए और आईटीआर फाइल करने की डेट के एक्टेंशन के चक्कर में ना पड़ा जाए।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ताजे मैसेज के मुताबिक 28 जुलाई 2022 तक 4.09 करोड़ आईटीआर फाइल हो चुके है । सिर्फ 28 जुलाई 2022 को ही 36 लाख से ज्यादा आईटीआर फाइल किए गए है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।