देश के लीडिंग प्राइवेट बैंक यस बैंक ने अपने MCLR रेट में बढ़ोतरी की है। MCLR को मार्जिनल कास्ट ऑफ लेंडिंग रेट के नाम से जानते हैं। यह लोन पर लागू ब्याज को निर्धारित करने में अहम भूमिका अदा करता है। यस बैंक के बढ़े MCLR रेट प्रभावी हो चुके हैं। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपने रेपो रेट को बढ़ाकर 4.90 फीसदी करने के लगभग एक महीने बाद यस बैंक ने अपने MCLR रेट में बढ़ोतरी की है। यह बढ़े रेट 1 जुलाई से लागू हो चुके हैं।