टीसीएस ने 12,000 से ज्यादा एंप्लॉयीज की छंटनी का प्लान बनाया है। इससे न सिर्फ आईटी कंपनियों के एंप्लॉयीज के बीच चिंता बढ़ गई है बल्कि दूसरे सेक्टर की कंपनियों के एंप्लॉयीज भी टेंशन में हैं। नौकरी खत्म होते ही कई तरह की सुविधाएं मिलनी बंद हो जाती हैं। इनमें ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस कवर भी शामिल है। यह हेल्थ कवर खासकर उन एंप्लॉयीज के लिए काफी अहम है, जिनके मातापिता काफी बुजुर्ग हैं।
