Thailand Government: थाईलैंड की सरकार इन दिनों गोल्ड पर एक्स्ट्रा टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है। बैंक ऑफ थाईलैंड और देश का वित्त मंत्रालय इस पर चर्चा कर रहे हैं। आखिरकार थाईलैंड सरकार ऐसा क्यों करना चाहती है? ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक यह टैक्स खासतौर पर ऑनलाइन चैनलों के जरिए खरीदे-बेचे गए और थाई करेंसी Baht में निपटाए गए गोल्ड पर लगाने की योजना है।