Get App

थाईलैंड सरकार क्यों लगाना चाहती है गोल्ड पर एक्स्ट्रा टैक्स?

Thailand Government: थाईलैंड की सरकार इन दिनों गोल्ड पर एक्स्ट्रा टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है। बैंक ऑफ थाईलैंड और देश का वित्त मंत्रालय इस पर चर्चा कर रहे हैं। आखिरकार थाईलैंड सरकार ऐसा क्यों करना चाहती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 7:15 PM
थाईलैंड सरकार क्यों लगाना चाहती है गोल्ड पर एक्स्ट्रा टैक्स?
थाईलैंड की सरकार इन दिनों गोल्ड पर एक्स्ट्रा टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है।

Thailand Government: थाईलैंड की सरकार इन दिनों गोल्ड पर एक्स्ट्रा टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है। बैंक ऑफ थाईलैंड और देश का वित्त मंत्रालय इस पर चर्चा कर रहे हैं। आखिरकार थाईलैंड सरकार ऐसा क्यों करना चाहती है? ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक यह टैक्स खासतौर पर ऑनलाइन चैनलों के जरिए खरीदे-बेचे गए और थाई करेंसी Baht में निपटाए गए गोल्ड पर लगाने की योजना है।

क्यों जरूरी है गोल्ड पर टैक्स?

भारत की तरह थाईलैंड में भी लोग सोना बहुत पसंद करते हैं। थाईलैंड गोल्ड का नेट इंपोर्टर है। लेकिन इस साल सोने की कीमत में करीब 40% उछाल आया है। लोगों ने इस मौके का फायदा उठाकर सोना बेचना शुरू कर दिया और डॉलर लेकर उसे थाई Baht में बदल दिया। नतीजा यह हुआ कि थाई Baht अचानक चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

मजबूत करेंसी थाईलैंड जैसे देश के लिए अच्छी नहीं है क्योंकि यहां की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा यानी लगभग 20% हिस्सा टूरिज्म पर टिका है। जब करेंसी बहुत मजबूत हो जाती है, तो विदेश से आने वाले पर्यटकों को खर्च ज्यादा लगता है और इससे टूरिज्म पर असर पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें