IDFC फर्स्ट बैंक और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट को 25 आधार अंकों यानी 0.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.5% करने के लगभग एक महीने बाद बैंक ने ब्याज बढ़ाने का फैसला किया है।
IDFC फर्स्ट बैंक की ब्याज दरें
रिवाइज की एफडी दरों के बाद IDFC फर्स्ट बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर न्यूनतम 3.50% और अधिकतम 7.75% ब्याज ऑफर कर रहा है। प्राइवेट बैंक सीनियर सिटीजन को 0.50% अधिक ब्याज भी दे रहा है। ये बढ़ी हुई दरें 1 मार्च से लागू हो चुकी हैं। IDFC फर्स्ट बैंक एफडी पर ब्याज दरें रिवाइज करने के बाद 7 से 14 दिनों और 15 से 29 दिनों की एफडी पर 3.50% का ब्याज ऑफर कर रहा है। 30-45 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 4% दे रह है जबकि 46-90 दिनों की एफडी पर 4.50% है।
इन एफडी पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज
IDFC फर्स्ट बैंक 91-180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5% ब्याज और 181-366 दिनों की एफडी पर 6.75% का ब्याज मिल रहा है। 549 दिनों से लेकर 3 साल की एफडी पर अधिकतम 7.75% का ब्याज मिल रहा है। वहीं, इस पर सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज मिल रहा है। वहीं, 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर IDFC फर्स्ट बैंक अधिकतम 7.60% और न्यूनतम 5.25% का ब्याज दे रहा है।
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी दरें
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने भी 1 मार्च से एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज बढ़ाया है। ग्राहकों को अब 7 दिनों से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.5% और 30-45 दिनों की एफडी पर 4 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक 888 दिनों की अवधि के लिए सबसे अधिक 8.20% का ब्याज ऑफर कर रहा है। 3 साल, 1 दिन से 4 साल की एफडी पर बैंक 7.25% और 4 साल,1 दिन से 5 साल और 5 साल, 1 दिन से 10 साल की एफडी पर 7% का ब्याज दे रहा है।