1 अगस्त से बदल जाएंगे पैसों से जुड़े ये 5 नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

1 August 2025: अगस्त की शुरुआत के साथ ही आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कुछ पैसों वाले नियम बदलने वाले हैं। चाहे बात UPI ट्रांजैक्शन की हो, क्रेडिट कार्ड बेनिफिट्स की, फिर रसोई गैस और लोन की, हर बदलाव आपकी जेब पर असर डाल सकता है

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 7:25 PM
Story continues below Advertisement
1 August 2025: अगस्त की शुरुआत के साथ ही आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कुछ पैसों वाले नियम बदलने वाले हैं।

1 August 2025: अगस्त की शुरुआत के साथ ही आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कुछ पैसों वाले नियम बदलने वाले हैं। चाहे बात UPI ट्रांजैक्शन की हो, क्रेडिट कार्ड बेनिफिट्स की, फिर रसोई गैस और लोन की, हर बदलाव आपकी जेब पर असर डाल सकता है। 1 अगस्त 2025 से क्या-क्या बदलने वाला है।

1. UPI इस्तेमाल करने वालों के लिए नया सिस्टम

अगर आप रोजना UPI से पेमेंट करते हैं या दिन में कई बार बैलेंस चेक करते हैं, तो अब ये आदत थोड़ी बदलनी पड़ सकती है। अब एक दिन में एक UPI ऐप से 50 बार से ज्याद बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे। मोबाइल नंबर से लिंक बैंक डिटेल्स 25 बार ही देखे जा सकेंगी। साथ ही ऑटोमैटिक पेमेंट्स (जैसे Netflix सब्सक्रिप्शन, SIP, आदि) अब सिर्फ 3 टाइम स्लॉट में ही प्रोसेस होंगे।


सुबह 10 बजे से पहले

दोपहर 1 से 5 बजे के बीच

रात 9:30 बजे के बाद

इससे UPI नेटवर्क पर लोड कम रहेगा और फेल ट्रांजैक्शन की समस्या घटेगी।

2. SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए झटका

अगर आपके पास SBI का ELITE या PRIME को-ब्रांडेड कार्ड है, तो एक बड़ा बदलाव आपका इंतजार कर रहा है। 11 अगस्त से एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस का फायदा बंद हो जाएगा। पहले इन कार्ड्स पर 50 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का कवर मिलता था, लेकिन अब यह सुविधा खत्म हो रही है। यह बदलाव खासतौर पर UCO बैंक, इलाहाबाद बैंक और सेंट्रल बैंक से जुड़े कार्ड्स पर लागू होगा।

3. घरेलू गैस सिलेंडर के रेट बदल सकते हैं

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम तय होते हैं। जुलाई में कमर्शियल सिलेंडर के रेट 60 रुपये घटे थे। लेकिन घरेलू सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था। 1 अगस्त को LPG के दाम में कटौती या बढ़ोतरी दोनों संभव हैं, जिससे रसोई का बजट ऊपर-नीचे हो सकता है।

4. CNG और PNG के रेट पर भी रहें नजर

अगर आप CNG गाड़ी चलाते हैं या घर में PNG का इस्तेमाल करते हैं, तो ये जानकारी आपके काम की है। अप्रैल 2025 से अब तक रेट नहीं बदले हैं। 1 अगस्त को गैस कंपनियां रेट रिव्यू करेंगी बढ़ोतरी भी हो सकती है और राहत भी मिल सकती है।

5. EMI सस्ती हो सकती है? RBI की बैठक में होगा फैसला

4 से 6 अगस्त के बीच RBI की मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग होगी। अगर रेपो रेट में कटौती होती है, तो होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की EMI कम हो सकती है। यानी लोन लेने वालों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

Bank Hliday In August 2025: अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें अगस्त में आधा महीना क्यों बंद रहेंगी ब्रांच

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 28, 2025 7:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।