Get App

म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने मंथली 10000 रुपये के सिप को 19 साल में 1.6 करोड़ बना दिया

आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंडिया जेननेक्स्ट फंड की शुरुआत अगस्त, 2005 में हुई थी। यह ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है, जो कंजमप्शन थीम पर निवेश करता है। यह इंडिया में कामकाजी लोगों की बढ़ती संख्या, लोगों की बढ़ती इनकम और हाई वैल्यू स्पेंडिंग पैटर्न पर दांव लगाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2024 पर 10:11 PM
म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने मंथली 10000 रुपये के सिप को 19 साल में 1.6 करोड़ बना दिया
आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने अपने बेंचमार्क इंडेक्स से ज्यादा रिटर्न निवेशकों को दिया है।

अगर सिप से लंबी अवधि का निवेश किया जाए तो करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड तैयार किया जा सकता है। इक्विटी म्यूचुअल फंड की ऐसी कई स्कीमें हैं, जिन्होंने अनुशासन के साथ सिप से निवेश करने वाले निवेशकों को करोड़पति बनाए हैं। आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंडिया जेननेक्स्ट फंड ऐसी ही स्कीम है। इसने हर महीने 10,000 रुपये का निवेश 19 साल तक करने पर 1.60 करोड़ रुपये का फंड तैयार किया है। हर महीने 10 हजार रुपये का मतलब एक साल में 1.20 लाख रुपये का निवेश है। इसका मतलब है कि 22.8 रुपये का निवेश 19 साल में 1.60 करोड़ रुपये बन गया।

अगस्त 2005 में शुरू हुई थी यह स्कीम

Aditya Birla Sun Life India GenNext Fund की शुरुआत अगस्त 2005 में हुई थी। यह ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है, जो कंजमप्शन थीम पर निवेश करता है। यह इंडिया में कामकाजी लोगों की बढ़ती संख्या, लोगों की बढ़ती इनकम और हाई वैल्यू स्पेंडिंग पैटर्न पर दांव लगाता है। अगर इस फंड की शुरुआत के वक्त आनी अगस्त 2005 में एक लाख रुपये का निवेश किया गया होता तो वह आज बढ़कर 2.35 लाख रुपये हो गया होता। इस फंड का एक साल का सीएजीआर (CAGR) रिटर्न 17.68 फीसदी, 3 साल का 22.38 फीसदी और 5 साल का 18.84 फीसदी रहा है।

बेंचमार्के से ज्यादा रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें