अगर सिप से लंबी अवधि का निवेश किया जाए तो करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड तैयार किया जा सकता है। इक्विटी म्यूचुअल फंड की ऐसी कई स्कीमें हैं, जिन्होंने अनुशासन के साथ सिप से निवेश करने वाले निवेशकों को करोड़पति बनाए हैं। आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंडिया जेननेक्स्ट फंड ऐसी ही स्कीम है। इसने हर महीने 10,000 रुपये का निवेश 19 साल तक करने पर 1.60 करोड़ रुपये का फंड तैयार किया है। हर महीने 10 हजार रुपये का मतलब एक साल में 1.20 लाख रुपये का निवेश है। इसका मतलब है कि 22.8 रुपये का निवेश 19 साल में 1.60 करोड़ रुपये बन गया।