हाउसवाइफ अपनी बचत की थोड़ी सी रकम सही विकल्प में निवेश कर लाभ उठा सकती हैं। इससे फिजूलखर्ची रुकेगी और बड़ा फंड खड़ा करने में मदद मिलेगी। महिलाओं के लिए पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र, SIP और रेकरिंग डिपॉजिट ऐसी स्कीम हैं जिसमें वह कम समय में अमीर बन सकती हैं। आरडी और एसआईप में आप हर महीने एक छोटी अमाउंट से निवेश शुरू कर सकते हैं।
डाकघर महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (Post Office Mahila Samman Saving Certificate)
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र डाकघर की एक योजना है, जो निवेश का बेस्ट ऑप्शन देती है। इस योजना पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट के तहत खोला गया अकाउंट न्यूनतम 1000 रुपये से शुरू होता है। इसमें अधिकतम 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खाते में जमा पैसे पर फिलहाल 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है।
एसआईपी के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश करना
SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश का विकल्प बहुत बढ़िया विकल्प है। महिलाएं इसके जरिए महज 500 रुपये का निवेश कर सकती हैं। इससे आपको बढ़िया रिटर्न मिल सकता है। आपके पास कुछ सालों में बड़ा फंड खड़ा होगा। आप लंबे समय के लिए भी SIP में निवेश कर सकते हैं। एसआईपी में औसतन 7 से 12 फीसदी का रिटर्न मिल जाता है।
आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में रेकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी में हर महीने एक छोटी रकम जमा कर सकते हैं। ये हर महीने होने वाली छोटी सेविंग के जरिये बड़ा फंड बनाने का बेस्ट ऑप्शन है। इसमें हर महीने कुछ पैसा हाउसवाइफ बचाकर निवेश कर सकती हैं। आप हर महीने सिर्फ 100 रुपये निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में फिलहाल 6.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। एसबीआई बैंक इस पर 7 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है।