हाउसवाइफ अपनी बचत की थोड़ी सी रकम सही विकल्प में निवेश कर लाभ उठा सकती हैं। इससे फिजूलखर्ची रुकेगी और बड़ा फंड खड़ा करने में मदद मिलेगी। महिलाओं के लिए पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र, SIP और रेकरिंग डिपॉजिट ऐसी स्कीम हैं जिसमें वह कम समय में अमीर बन सकती हैं। आरडी और एसआईप में आप हर महीने एक छोटी अमाउंट से निवेश शुरू कर सकते हैं।
