Get App

हाउसवाइफ के लिए बेस्ट हैं निवेश के ये 3 ऑप्शन, कम समय में बना देंगे अमीर

हाउसवाइफ अपनी बचत की थोड़ी सी रकम सही विकल्प में निवेश कर लाभ उठा सकती हैं। इससे फिजूलखर्ची रुकेगी और बड़ा फंड खड़ा करने में मदद मिलेगी। महिलाओं के लिए पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र, SIP और रेकरिंग डिपॉजिट ऐसी स्कीम हैं जिसमें वह कम समय में अमीर बन सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2023 पर 12:44 PM
हाउसवाइफ के लिए बेस्ट हैं निवेश के ये 3 ऑप्शन, कम समय में बना देंगे अमीर
आरडी और एसआईपी में आप हर महीने एक छोटी अमाउंट से निवेश शुरू कर सकते हैं।

हाउसवाइफ अपनी बचत की थोड़ी सी रकम सही विकल्प में निवेश कर लाभ उठा सकती हैं। इससे फिजूलखर्ची रुकेगी और बड़ा फंड खड़ा करने में मदद मिलेगी। महिलाओं के लिए पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र, SIP और रेकरिंग डिपॉजिट ऐसी स्कीम हैं जिसमें वह कम समय में अमीर बन सकती हैं। आरडी और एसआईप में आप हर महीने एक छोटी अमाउंट से निवेश शुरू कर सकते हैं।

डाकघर महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (Post Office Mahila Samman Saving Certificate)

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र डाकघर की एक योजना है, जो निवेश का बेस्ट ऑप्शन देती है। इस योजना पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट के तहत खोला गया अकाउंट न्यूनतम 1000 रुपये से शुरू होता है। इसमें अधिकतम 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खाते में जमा पैसे पर फिलहाल 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है।

एसआईपी के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश करना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें