स्टॉक मार्केट में आई गिरावट ने निवेशकों को डराया है। हालांकि, लगातार छह सेशन में गिरने के बाद 27 अक्टूबर को मार्केट में रौनक लौट आई। लेकिन, Nifty पिछले महीने 20,200 के अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 1150 प्वाइंट्स अंक गिर चुका है। निवेशकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह चल रहा है कि क्या मार्केट में यह गिरावट जारी रहेगी? इस सवाल का सही जवाब देना किसी के लिए मुमकिन नहीं है। फिर भी, मनीकंट्रोल ने इनवेस्टर्स की मुश्किल आसान करने के लिए इंडिया के टॉप फंड मैनेजर्स से बात की। हमारा मकसद यह जानना था कि इनवेस्टर्स को स्टॉक्स मार्केट और इनवेस्टमेंट को लेकर किस तरह का एप्रोच रखना चाहिए। हमने खासकर नए रिटेल इनवेस्टर्स को ध्यान में रख टॉप फंड मैनेजर्स से बातचीत की। अक्सर नए रिटेल इनवेस्टर्स मार्केट में आई गिरावट से घबरा जाते हैं। कई बार तो डर कर अपने स्टॉक्स कम प्राइसेज पर बेचकर हमेशा के लिए स्टॉक मार्केट से नाता तोड़ लेते हैं।