Trade setup : पिछले कारोबारी दिन बाजार में तेज उछाल आया और 16 अगस्त को यह 1.7 फीसदी की तेजी के साथ सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बंद हुआ। बाजार में दो हफ्तों के कंसोलीडेशन के बाद ब्रेकआउट देखने को मिला। निफ्टी निर्णायक रूप से 24,500 से ऊपर बंद हुआ। अगर निफ्टी 50 इंडेक्स 24,500 से टिके रहने में कामयाब रहता है तो 24,700 (5 अगस्त के बियरिश गैप का ऊपरी छोर) का स्तर ऊपर की तरफ इसके लिए तत्काल रजिस्टेंस का कम करेगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 24,300-24,200 की रेंज में सपोर्ट नजर आ रहा है।