New Year Holiday Tips: क्या आप भी साल के अंत में घूमने का प्लान कर रहे हैं? साल के अंत में जब ज्यादातर लोग घूमना चाहते हैं, तब हॉलिडे एक महंगा अनुभव बन जाता है। साल के अंत और नए साल की शुरुआत में होटल, फ्लाइट टिकट और रेस्टोरेंट फूड भी सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा महंगे पड़ते हैं। अगर नए साल में छुट्टियों पर न जाएं और पहले या बाद में घूमने निकले तो आप 30-40 फीसदी कॉस्ट कम आएगी और पैसे भी बच जाएंगे। हॉलिडे डेस्टिनेशन पर भीड़ कम मिलने से अनुभव अच्छा होगा। यहां आपको ऐसे ही ऑप्शन बता रहे हैं जहां आप हॉलिडे का खर्च बचा सकते हैं।
