Get App

Travel Tips: नए साल की छुट्टियां रहेंगी यादगार, बस इन 3 टिप्स का रखें ध्यान, नहीं खाली होगी जेब

New Year Holiday Tips: क्या आप भी साल के अंत में घूमने का प्लान कर रहे हैं? साल के अंत में जब ज्यादातर लोग घूमना चाहते हैं, तब हॉलिडे एक महंगा अनुभव बन जाता है। साल के अंत और नए साल की शुरुआत में होटल, फ्लाइट टिकट और रेस्टोरेंट फूड भी सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा महंगे पड़ते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 1:35 PM
Travel Tips: नए साल की छुट्टियां रहेंगी यादगार, बस इन 3 टिप्स का रखें ध्यान, नहीं खाली होगी जेब
New Year Holiday Tips: क्या आप भी साल के अंत में घूमने का प्लान कर रहे हैं।

New Year Holiday Tips: क्या आप भी साल के अंत में घूमने का प्लान कर रहे हैं? साल के अंत में जब ज्यादातर लोग घूमना चाहते हैं, तब हॉलिडे एक महंगा अनुभव बन जाता है। साल के अंत और नए साल की शुरुआत में होटल, फ्लाइट टिकट और रेस्टोरेंट फूड भी सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा महंगे पड़ते हैं। अगर नए साल में छुट्टियों पर न जाएं और पहले या बाद में घूमने निकले तो आप 30-40 फीसदी कॉस्ट कम आएगी और पैसे भी बच जाएंगे। हॉलिडे डेस्टिनेशन पर भीड़ कम मिलने से अनुभव अच्छा होगा। यहां आपको ऐसे ही ऑप्शन बता रहे हैं जहां आप हॉलिडे का खर्च बचा सकते हैं।

1. FOMO यानी फियर ऑफ मिसिंग आउट से बचें

आज के सोशल मीडिया युग में जब हम अपने दोस्तों या सेलेब्रिटीज की छुट्टियों की तस्वीरें देखते हैं, तो हमें भी वैसी ही जगहों पर जाने की चाहत हो सकती है। इसे ही FOMO या फियर ऑफ मिसिंग आउट कहते हैं। हालांकि, यह छुट्टी की योजना बनाने का सही तरीका नहीं है। किसी ट्रैवल एजेंट से संपर्क करने या टिकट बुक करने से पहले उस जगह के बारे में विस्तार से जानकारी ले लें, जहां आप जाना चाहते हैं। अगर आप अपने ट्रिप और हॉलिडे को यादगर बनाना चाहते हैं, ये सबसे जरूरी काम है। आप सिर्फ ट्रैवल एजेंट के बताए हॉलिडे डेस्टिनेशन के लिए तुरंत हां न कर दें। पहले उसे भी जाने और सभी डिटेल्स निकालें। अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर डेस्टिनेशन का प्लान करें। यह न केवल एक अच्छा अनुभव देगा, बल्कि हॉलिडे भी यादगार रहेंगी।

2. पहले से करें एडवांस बुकिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें