Get App

Trump Tower: गुरुग्राम में ट्रंप टावर की धूम, एक ही दिन में बिके सारे फ्लैट; करोड़ों में है कीमत

Trump Residences Gurugram की लॉन्चिंग के पहले ही दिन 298 लग्जरी यूनिट्स पूरी तरह बुक हो गईं। ₹8–15 करोड़ कीमत वाली इन प्रॉपर्टीज की कुल बुकिंग वैल्यू ₹3,250 करोड़ रही, जो भारत के लग्जरी रियल एस्टेट में रिकॉर्ड है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 13, 2025 पर 11:47 PM
Trump Tower: गुरुग्राम में ट्रंप टावर की धूम, एक ही दिन में बिके सारे फ्लैट; करोड़ों में है कीमत
फिलहाल भारत में ट्रंप टावर के छह प्रोजेक्ट हैं, जो पुणे, मुंबई, गुरुग्राम और कोलकाता जैसे शहरों में स्थित हैं। (फाइल फोटो)

ट्रंप रेजिडेंस टावर गुरुग्राम (Trump Tower Gurugram) ने लॉन्चिंग के पहले ही दिन कीर्तिमान बना दिया। इस प्रोजेक्ट की 298 रेजिडेंशियल यूनिट यानी फ्लैट को उसी दिन बुक कर लिया गया। इसमें ₹125 करोड़ के अल्ट्रा-प्रीमियम पेंटहाउस भी शामिल हैं।

प्रोजेक्ट की कुल बुकिंग वैल्यू ₹3,250 करोड़ तक रही। इस प्रोजेक्ट को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के Trump Organization के सहयोग से Smartworld Developers और Tribeca Developers ने गुरुग्राम में लॉन्च किया है। दोनों कंपनियों ने मंगलवार को संयुक्त बयान में ट्रंप टावर से जुड़ी जानकारी दीय़

फिलहाल भारत में ट्रंप टावर के छह प्रोजेक्ट हैं, जो पुणे, मुंबई, गुरुग्राम और कोलकाता जैसे शहरों में स्थित हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का रियल एस्टेट सेक्टर में कारोबार दुनियाभर में फैला हुआ है। Gurugram में दूसरा ट्रंप टावर प्रोजेक्ट अभी निर्माणाधीन है

₹8 से ₹15 करोड़ तक की कीमत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें