Trump tariff standoff : भारत से अमेरिका में होने वाले आयात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ आगे किसी भी ट्रेड वार्ता से इनकार कर दिया है, जिससे अमेरिका-भारत ट्रेड तनाव दो दशकों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि जब तक भारत के रूसी तेल खरीदने के मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता तब तक भारत और अमेरिका के बीच कोई भी ट्रेड वार्ता नहीं हो सकती। यह बात उन्होंने इस सवाल के जवाब में कही कि क्या उन्हें 50 फीसदी टैरिफ के मद्देनजर दोनों देशों के बीच वार्ता फिर से शुरू होने की उम्मीद है। ट्रंप का यह बयान रूस से तेल खरीदना जारी रखने वाले देशों के खिलाफ "अतिरिक्त प्रतिबंधों" की उनकी पूर्व चेतावनी के बाद आया है।