Get App

Trump tariff standoff : डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ आगे किसी भी ट्रेड वार्ता से किया इनकार, कहा अभी तो बहुत कुछ देखने को मिलेगा!

व्हाइट हाउस में एक प्रेस वार्ता के दौरान ट्रंप से पूछा गया कि रूसी तेल खरीदने के लिए भारत को ही क्यों टारगेट किया जा रहा है, जबकि चीन सहित कई दूसरे देश भी ऐसा ही कर रहे हैं। इसके जवाब में, ट्रंप ने कहा, "अभी तो सिर्फ़ 8 घंटे हुए हैं। आगे देखते हैं क्या होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2025 पर 8:16 AM
Trump tariff standoff : डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ आगे किसी भी ट्रेड वार्ता से किया इनकार, कहा अभी तो बहुत कुछ देखने को मिलेगा!
भारत पर लगाया जाने वाला 25 फीसदी टैरिफ 7 अगस्त को लागू हो गया है। वहीं, अतिरिक्त शुल्क 21 दिनों में प्रभावी हो जाएगा

Trump tariff standoff :  भारत से अमेरिका में होने वाले आयात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ आगे किसी भी ट्रेड वार्ता से इनकार कर दिया है, जिससे अमेरिका-भारत ट्रेड तनाव दो दशकों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि जब तक भारत के रूसी तेल खरीदने के मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता तब तक भारत और अमेरिका के बीच कोई भी ट्रेड वार्ता नहीं हो सकती। यह बात उन्होंने इस सवाल के जवाब में कही कि क्या उन्हें 50 फीसदी टैरिफ के मद्देनजर दोनों देशों के बीच वार्ता फिर से शुरू होने की उम्मीद है। ट्रंप का यह बयान रूस से तेल खरीदना जारी रखने वाले देशों के खिलाफ "अतिरिक्त प्रतिबंधों" की उनकी पूर्व चेतावनी के बाद आया है।

ट्रंप ने कहा 'अभी तो सिर्फ़ 8 घंटे हुए हैं,  आगे बहुत कुछ देखने को मिलेगा'

व्हाइट हाउस में एक प्रेस वार्ता के दौरान ट्रंप से पूछा गया कि रूसी तेल खरीदने के लिए भारत को ही क्यों टारगेट किया जा रहा है, जबकि चीन सहित कई दूसरे देश भी ऐसा ही कर रहे हैं। इसके जवाब में, ट्रंप ने कहा, "अभी तो सिर्फ़ 8 घंटे हुए हैं। आगे देखते हैं क्या होता है। आपको और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा...आपको कई और प्रतिबंध देखने को मिलेंगे।"

रूसी तेल की खऱीद को अमेरिका के लिए एक "असामान्य और असाधारण खतरा" बताया गया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें