Loan Guarantor Risks: हम भारतीय रिश्तों और भरोसे को बहुत अहमियत देते हैं। दोस्त, रिश्तेदार, सहकर्मी- किसी को भी मदद की जरूरत हो, तो हम बिना सोचे-समझे आगे बढ़ जाते हैं। लेकिन जब बात लोन का गारंटर (Loan Guarantor) बनने की आती है, तो ये सिर्फ एक 'मदद' नहीं, बल्कि बड़ी जिम्मेदारी और जोखिम बन जाती है।