Get App

United India Insurance ने लॉन्च की टॉप-अप हेल्थ पॉलिसी, जानिए क्या है इसमें खास

इस पॉलिसी का नाम Super Top-up Medicare (Revised) है। यह एक डिडकक्टेबल के साथ आती है, जिसकी रेंज 2-25 लाख रुपये है। इसमें 3 लाख रुपये से लेकर 95 लाख रुपये के सम एश्योर्ड का ऑप्शन सेलेक्ट किया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 09, 2022 पर 2:58 PM
United India Insurance ने लॉन्च की टॉप-अप हेल्थ पॉलिसी, जानिए क्या है इसमें खास
रेगुलर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की तरह यह पॉलिसी हॉस्पिटलाइजेशन के साथ प्री एंड पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन बिल्स भी कवर करती है।

United India Insurance Company ने एक नई टॉप-अप पॉलिसी पेश की है। यह बहुत कम कॉस्ट में पॉलिसीहोल्डर को 95 लाख रुपये तक का बड़ा कवर ऑफर करती है। बढ़ते मेडिकल खर्च को देखते हुए लोग ज्यादा कवर वाली पॉलिसी लेना चाहते हैं। आइए जानते हैं इस टॉप-अप पॉलिसी की खास बातें क्या हैं।

कितना है मैक्सिमम सम एश्योर्ड?

इस पॉलिसी का नाम Super Top-up Medicare (Revised) है। यह एक डिडकक्टेबल के साथ आती है, जिसकी रेंज 2-25 लाख रुपये है। इसमें 3 लाख रुपये से लेकर 95 लाख रुपये के सम एश्योर्ड का ऑप्शन सेलेक्ट किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें