Get App

आम लोगों के लिए सरकार लॉन्च करेगी यूनिवर्सल पेंशन स्कीम, जानिए इसकी खास बातें

यूनिवर्सल पेंशन स्कीम आबादी के बड़े हिस्से को पेंशन की सुरक्षा उपलब्ध कराने में काफी मददगार साबित हो सकती है। अभी पेंशन की सुविधा सिर्फ सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों को उपलब्ध है। सरकार ने 2009 में नेशनल पेंशन स्कीम को आम लोगों के लिए ओपन कर दिया था। लेकिन, इसमें लोगों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 26, 2025 पर 6:24 PM
आम लोगों के लिए सरकार लॉन्च करेगी यूनिवर्सल पेंशन स्कीम, जानिए इसकी खास बातें
नई यूनिवर्सल पेंशन स्कीम सैलरीड एंप्लॉयीज और सेल्फ-एंप्लॉयड लोगों के लिए भी होगी।

सरकार आम लोगों के लिए यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लॉन्च करेगी। सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। बताया जाता है कि इस यूनिवर्सल स्कीम का फायदा असंगठित सेक्टर में काम करने वाले लोग भी उठा सकेंगे। यह यूनिवर्सल पेंशन स्कीम आबादी के बड़े हिस्से को पेंशन की सुरक्षा उपलब्ध कराने में काफी मददगार साबित हो सकती है। अभी पेंशन की सुविधा सिर्फ सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों को उपलब्ध है। सरकार ने 2009 में नेशनल पेंशन स्कीम को आम लोगों के लिए ओपन कर दिया था। लेकिन, इसमें लोगों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

नई स्कीम सैलरीड क्लास और सेल्फ-एंप्लॉयड दोनों के लिए होगी

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आबादी का बड़ा हिस्सा असंगठित क्षेत्र में काम करता है। वह इनकम का ज्यादा हिस्सा खर्च कर देता है। वह अपने भविष्य के लिए ज्यादा बचत नहीं कर पाता है। ऐसे में उम्र बढ़ने पर उसे आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है। नई यूनिवर्सल पेंशन स्कीम (Universal Pension Scheme) सैलरीड एंप्लॉयीज और सेल्फ-एंप्लॉयड लोगों के लिए भी होगी। बताया जाता है कि नई पेंशन स्कीम में कंट्रिब्यूशन स्वैच्छिक आधार पर होगा। इसमें सरकार अपनी तरफ से कोई कंट्रिब्यूशन नहीं करेगी।

अभी एनपीएस और APY का विकल्प

सब समाचार

+ और भी पढ़ें