सरकार आम लोगों के लिए यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लॉन्च करेगी। सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। बताया जाता है कि इस यूनिवर्सल स्कीम का फायदा असंगठित सेक्टर में काम करने वाले लोग भी उठा सकेंगे। यह यूनिवर्सल पेंशन स्कीम आबादी के बड़े हिस्से को पेंशन की सुरक्षा उपलब्ध कराने में काफी मददगार साबित हो सकती है। अभी पेंशन की सुविधा सिर्फ सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों को उपलब्ध है। सरकार ने 2009 में नेशनल पेंशन स्कीम को आम लोगों के लिए ओपन कर दिया था। लेकिन, इसमें लोगों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है।