UPI से पेमेंट के लिए क्या जल्द फीस चुकानी होगी? जानिए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने क्या कहा

RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने 6 अगस्त को साफ कर दिया कि यूपीआई के पीछे जो सिस्टम काम करता है वह हमेशा फ्री नहीं रह सकता। अगस्त की मॉनेटरी पॉलिसी पेश करने के दौरान उन्होंने कहा कि असल मसला यह तय करना है कि UPI पेमेंट पर आने वाली कॉस्ट कौन चुका रहा है

अपडेटेड Aug 06, 2025 पर 6:08 PM
Story continues below Advertisement
आरबीआई गवर्नर की यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब खबरों में कहा गया है कि कुछ बैंकों ने पेमेंट एग्रीगेटर्स की तरफ से रूट होने वाले यूपीआई पेमेंट पर चार्ज लगाना शुरू कर दिया है।

यूपीआई का इस्तेमाल आज छोटी बड़ी हर खरीदारी के लिए हो रहा है। आपकी जेब में अगर पैसे नहीं है, लेकिन मोबाइल फोन है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। सब्जी से लेकर लग्जरी आइटम का पेमेंट यूपीआई से हो रहा है। सबसे बड़ी बात है कि यह फ्री है। इसका मतलब है कि इससे पेमेंट करने के लिए आपको कोई फीस नहीं चुकानी पड़ती है। सवाल है कि क्या अब यह फ्री नहीं रह जाएगा?

यूपीआई हमेशा फ्री नहीं रह सकता

RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने 6 अगस्त को साफ कर दिया कि UPI के पीछे जो सिस्टम काम करता है वह हमेशा फ्री नहीं रह सकता। अगस्त की मॉनेटरी पॉलिसी पेश करने के दौरान उन्होंने कहा कि असल मसला यह तय करना है कि UPI पेमेंट पर आने वाली कॉस्ट कौन चुका रहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे में फैसला सरकार को लेना है।


एमडीआर का बोझ अभी बिजनेसेज उठाते हैं

उन्होंने कहा, "मैंने कभी यह नहीं कहा कि यह (यूपीआई) हमेशा फ्री बना रहेगा। उन्होंने मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) या इस तरह के चार्ज से जुड़े एक सवाल के जवाब में यह बात कही।" उनसे पूछा गया था कि क्या एमडीआर का बोझ ग्राहकों पर डाला जा सकता है? पहले एमडीआर के बारे में जान लेना जरूरी है। यह वह फीस है जो पेमेंट प्रोसेसिंग कंपनियों की तरफ से उन दुकानों या दूसरे बिजनेस पर लगाई जाती है जो क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट लेते हैं।

यूपीआई पर आने वाली कॉस्ट कोई चुका रहा है

इस बारे में स्थिति साफ करते हुए मल्होत्रा ने कहा कि मेरा मानना है कि यह (यूपीआई) हमेशा फ्री नहीं रह सकता। उन्होंने कहा, "कोई इस पर आने वाली कॉस्ट उठा रहा है। सरकार सब्सिडी दे रही है। लेकिन, कहीं न कहीं कॉस्ट चुकाई जा रही है।" उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि यूजर को यह कॉस्ट चुकानी होगी। इसके बजाय वह इस मामले में सरकार के रुख से तालमेल बैठाते नजर आए। दरअसल, इस मामले में प्राइसिंग और सब्सिडी के मसले पर फाइनेंस मिनिस्ट्री को फैसला लेना है।

यह भी पढ़ें: RBI ने रेपो रेट नहीं घटाया, फिर भी आप घटा सकते हैं अपने होम लोन की EMI

फीस लगने से यूपीआई के इस्तेमाल पर पड़ सकता है असर

आरबीआई गवर्नर की यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब खबरों में कहा गया है कि कुछ बैंकों ने पेमेंट एग्रीगेटर्स की तरफ से रूट होने वाले यूपीआई पेमेंट पर चार्ज लगाना शुरू कर दिया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यूपीआई ट्रांजेक्शन पर फीस लगती है तो इसके इस्तेमाल पर असर पड़ सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।