UPI Payments: अगर आप UPI (यूपीआई) पेमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। 1 अप्रैल 2025 से अगर आपका मोबाइल नंबर इनएक्टिव यानी बंद पड़ा है, तो उससे जुड़ी UPI ID बंद कर दी जाएगी। अगर आप चाहते हैं कि आपका UPI बिना रुकावट के काम करता रहे, तो अपना एक्टिव मोबाइल नंबर बैंक में जरूर अपडेट करें। वरना 1 अप्रैल के बाद आपका UPI बंद हो सकता है।
