Get App

सरकार ने खत्म की UPI ट्रांजैक्शन के लिए PIN की जरूरत, अब इन दो नए तरीकों से कर सकेंगे पेमेंट

NPCI ने UPI में PIN की जगह पेमेंट के लिए दो नए ऑप्शन लॉन्च किए हैं। ये फीचर मोबाइल पर सुरक्षित और आसान है। इनसे बुजुर्गों और नए यूजर्स को पेमेंट काफी आसानी होगी। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 7:36 PM
सरकार ने खत्म की UPI ट्रांजैक्शन के लिए PIN की जरूरत, अब इन दो नए तरीकों से कर सकेंगे पेमेंट
यूजर्स नए फीचर का इस्तेमाल न सिर्फ पेमेंट करने में बल्कि UPI PIN सेट या रीसेट करने में भी कर सकेंगे।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में 7 अक्टूबर को UPI पेमेंट्स के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लॉन्च किया।

अब UPI ट्रांजैक्शन करने के लिए PIN डालने की जरूरत नहीं होगी। इसकी जगह अब आप अपनी फिंगरप्रिंट या फेस ऑथेंटिकेशन से पेमेंट कर सकेंगे। यह पूरा प्रोसेस मोबाइल डिवाइस पर ही होगा, यानी आपकी बायोमेट्रिक जानकारी किसी सर्वर पर नहीं जाएगी।

अब PIN की जगह बायोमेट्रिक

फाइनेंशियल सर्विसेज डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी एम नागराजू एम ने इस फीचर की शुरुआत की। NPCI के मुताबिक, यह तरीका PIN सिस्टम से ज्यादा सुरक्षित, आसान और यूजर-फ्रेंडली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें