केंद्र सरकार ने नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के तहत आने वाले अपने एंप्लॉयीज के लिए यूनिफायड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का विकल्प पेश किया है। इस स्कीम में एंप्लॉयीज को रिटायरमेंट के बाद एश्योर्ड पेमेंट मिलता है। इसका मतलब है कि उनकी पेंशन स्टॉक मार्केट और डेट मार्केट के प्रदर्शन पर निर्भर नहीं होगी। इधर, एनपीएस एक मार्केट लिंक्ड पेंशन स्कीम है, जिसमें एंप्लॉयी की पेंशन स्टॉक मार्केट और डेट मार्केट के प्रदर्शन पर निर्भर करती है। यूपीएस में हर महीने कम से कम 10,000 रुपये पेंशन का आश्वासन होता है।