Get App

Uttar Pradesh School Holidays: यूपी में बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, अब 16 जून की जगह 1 जुलाई को खुलेंगे स्कूल

Uttar Pradesh School Holidays: यूपी के प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियां 15 दिन और बढ़ा दी गई है। अब उत्तर प्रदेश में स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे। यूपी में स्कूल 16 जून से खुलने हैं लेकिन टीचर्स और पेरेंट्स लगातार बढ़ती गर्मी के कारण छुट्टियां बढ़ाए जाने की मांग को सरकार ने मान लिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 9:26 PM
Uttar Pradesh School Holidays: यूपी में बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, अब 16 जून की जगह 1 जुलाई को खुलेंगे स्कूल
Uttar Pradesh School Holidays: यूपी के प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियां 15 दिन और बढ़ा दी गई है।

Uttar Pradesh School Holidays: यूपी के प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियां 15 दिन और बढ़ा दी गई है। अब उत्तर प्रदेश में स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे। यूपी में स्कूल 16 जून से खुलने हैं लेकिन टीचर्स और पेरेंट्स लगातार बढ़ती गर्मी के कारण छुट्टियां बढ़ाए जाने की मांग को सरकार ने मान लिया है। यूपी की योगी सरकार ने स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने का फैसला राज्य में चल रही हीट वेव और बढ़ती गर्मी के कारण लिया है। हालांकि, टीचर्स को 16 जून से ही स्कूल जाना होगा।

उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है। यूपी में भी लगातार तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है। ऐसे हालातों में बच्चों को स्कूल भेजना पेरेंट्स के लिए चिंता का कारण बन गया है। भीषण गर्मी को देखते हुए अब शिक्षक संगठनन सरकार से गर्मी की छुट्टियों को 30 जून तक बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे।

16 जून से खुलने थे स्कूल

फिलहाल यूपी के परिषदीय स्कूल गर्मी की छुट्टियों के चलते बंद हैं। पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार ये स्कूल 16 जून को खुलने थे। अब जब लू का कहर जारी है और तापमान लगातार चढ़ रहा है, तो शिक्षकों और पेरेंट्स दोनों को बच्चों की सेहत की चिंता सताने लगा। यही कारण है सभी सरकार से स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें