Uttar Pradesh School Holidays: यूपी के प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियां 15 दिन और बढ़ा दी गई है। अब उत्तर प्रदेश में स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे। यूपी में स्कूल 16 जून से खुलने हैं लेकिन टीचर्स और पेरेंट्स लगातार बढ़ती गर्मी के कारण छुट्टियां बढ़ाए जाने की मांग को सरकार ने मान लिया है। यूपी की योगी सरकार ने स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने का फैसला राज्य में चल रही हीट वेव और बढ़ती गर्मी के कारण लिया है। हालांकि, टीचर्स को 16 जून से ही स्कूल जाना होगा।