Vaishno Devi: वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी! अब जम्मू से सीधे उतरें माता के भवन में, जून की तारीख से शुरू होगी सर्विस

Vaishno Devi: क्या आप भी कटरा से सीधे माता के भवन पर उतरना चाहेंगे? आप भी गर्मियों की छुट्टियों में माता वैष्णो देवी जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। कम समय में स्पेशल दर्शन के इच्छुक तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड..

अपडेटेड Jun 14, 2024 पर 6:11 PM
Story continues below Advertisement
Vaishno Devi: क्या आप भी कटरा से सीधे माता के भवन पर उतरना चाहेंगे?

Vaishno Devi: क्या आप भी कटरा से सीधे माता के भवन पर उतरना चाहेंगे? आप भी गर्मियों की छुट्टियों में माता वैष्णो देवी जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। कम समय में स्पेशल दर्शन के इच्छुक तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड 18 जून से जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में माता वैष्णोदेवी के भवन गुफा मंदिर तक सीधे जम्मू से हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDB) के अनुसार यह कदम तीर्थयात्रा को आरामदायक बनाने और दुनिया भर से गुफा मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों को बेहतर सर्विस प्रदान करने के अपने निरंतर प्रयासों के हिस्से के रूप में उठाया गया है।

पैकेज में क्या सर्विस दी जाएंगी?

एसएमवीडीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अंशुल गर्ग ने कहा कि बेहतर सर्विस देने के लिए बोर्ड ने 18 जून से जम्मू से भवन तक सीधे हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। गर्ग ने कहा कि पैकेज में भक्तों के लिए बैटरी कार सेवा, प्राथमिकता दर्शन, प्रसाद और रोपवे जैसी सर्विस शामिल होगी। उन्होंने कहा कि इन सभी सुविधाओं को एक पैकेज के रूप में पेश किया जा रहा है। लोग हमारी वेबसाइट के माध्यम से हेलिकॉप्टर सेवा की सुविधाएं बुक कर सकते हैं और उनका लाभ उठा सकते हैं।


श्राइन बोर्ड दो तरह के पैकेज कर रही है ऑफर

श्राइन बोर्ड दो प्रकार के पैकेज पेश करेगा: 'सेम डे रिटर्न' (एसडीआर) 35,000 रुपये और 'नेक्स्ट डे रिटर्न' (एनडीआर) 50,000 रुपये प्रति व्यक्ति। अधिकारियों ने कहा कि एसडीआर पैकेज में पंछी हेलीपैड पहुंचने पर भवन तक बैटरी कार सर्विस, एक विशेष दर्शन पर्ची, 'प्रसाद', भैरों मंदिर के लिए केबल कार के लिए प्राथमिकता टिकट, पंछी हेलीपैड पर वापस बैटरी कार सेवा शामिल है। जम्मू हवाई अड्डे के लिए एक हेलीकाप्टर की सवारी शामिल है।

एनडीआर पैकेज के लिए अधिकारियों ने कहा कि इसमें एसडीआर पैकेज में प्रदान की गई सभी सुविधाओं के साथ भवन और 'अटका आरती' के कमरे शामिल हैं। अभी फिलहाल हेलीकॉप्टर सेवा केवल कटरा और सांझीछत के बीच ही उपलब्ध है, जिसका एक तरफ का किराया 2100 रुपये प्रति व्यक्ति है।

यहां हेलीकॉप्टर सेवा बुक करने का तरीका बताया गया है।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://online.maavaishnodevi.org/

यदि आपके पास मौजूदा अकाउंट है तो पंजीकरण या लॉगिन के साथ आगे बढ़ें।

यात्रा मेनू पर जाएं और हेलीकॉप्टर चुनें।

यात्रियों का जानकारी भरें और अपनी डेट चुनें तिथि, रास्ता और पैकेज चुनें।

पेमेंट निर्देशों का पालन करें।

आपको अपने ई-टिकट की जानकारी मेल पर मिल जाएगी।

ITR Filing: सैलरीड टैक्सपेयर्स ऑनलाइन फाइल कर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न, जानिए क्या है प्रोसेस

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 14, 2024 6:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।