दो बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों ने 12 जून को प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के परिवार की मदद के लिए बड़े कदम उठाएं हैं। हादसे के अगले दिन लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एलआईसी) और बजाज आलियांज ने कहा है कि वे इन परिवारों के लिए क्लेम प्रोसेस को आसान बना रहे हैं। इस बारे में सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि पीड़ित परिवारों की मदद के लिए क्लेम का सेटलमेंट जल्द से जल्द कर दिया जाएगा।