Get App

Vodafone Idea लेकर आया सिर्फ कॉल और SMS के लिए प्लान, कीमत सिर्फ 99 रुपये से शुरू

Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया ने अपने नए प्लान लॉन्च किये हैं। ये प्लान TRAI के नये नियमों के मुताबिक हैं। भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया 1,460 रुपये का प्लान लॉन्च किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 25, 2025 पर 3:25 PM
Vodafone Idea लेकर आया सिर्फ कॉल और SMS के लिए प्लान, कीमत सिर्फ 99 रुपये से शुरू
Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया ने अपने नए प्लान लॉन्च किये हैं।

Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया ने अपने नए प्लान लॉन्च किये हैं। ये प्लान TRAI के नये नियमों के मुताबिक हैं। इन प्लान्स मे ग्राहकों को सिर्फ कॉल और SMS की सर्विस मिलेगी। भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया 1,460 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। इसके अलावा सस्ते प्लान 99 रुपये से शुरू है। यह कदम टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के दिशा-निर्देशों के तहत उठाया गया है। इससे पहले भर्ती एयरटेल और रिलायंस जियो ने अपनी योजनाएं पेश की थीं।

1,460 रुपये का प्रीपेड प्लान

Vi का यह नया प्रीपेड प्लान 270 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन की सुविधा मिलेगी। हालांकि, इस प्लान में कोई अतिरिक्त बेनिफिट्स शामिल नहीं हैं। इसकी वैलिडिटी पूरे साल यानी 365 दिनों से करीब 95 दिन कम है। यह प्लान उन ग्राहकों के लिए सही साबित होगा जो केवल वॉइस कॉलिंग और SMS जैसी सुविधाओं के साथ 9 महीने की मिड-टर्म वाली वैलिडिटी चाहते हैं।

ओनली कॉलिंग प्लान्स लेकर आई Vi

सब समाचार

+ और भी पढ़ें